तीन शवों के घर पहुंचने पर मचा कोहराम, पसरा मातम

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद बीते शुक्रवार को क्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर दो बाइकों की आमन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 11:58 PM (IST)
तीन शवों के घर पहुंचने पर मचा कोहराम, पसरा मातम
तीन शवों के घर पहुंचने पर मचा कोहराम, पसरा मातम

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद: बीते शुक्रवार को क्षेत्र के बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई थी। सभी के शव पोस्टमार्टम के बाद घरों को पहुंचने पर स्वजन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बीते शुक्रवार को कस्बा गंजमुरादाबाद नगर के मोहल्ला पड़ियाना निवासी मच्छन पुत्र करामतउल्ला मोहल्ले के ही सईद पुत्र छोटे व शानू पुत्र मुन्ना के साथ बाइक से बांगरमऊ क्षेत्र के लखनऊ मार्ग से जा रहे थे। रास्ते में ग्राम गौरिया के करीब बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गोल कुआं निवासी सुनील पुत्र राशी से उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मच्छन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि, सुनील व शानू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार को दोपहर बाद तीनों मृतकों के शव घर पहुंचे तो स्वजन में चीख पुकार मच गई तथा तीनों के स्वजन द्वारा उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पड़ियाना और गोल कुआं में का माहौल मातम में बदल गया।

सुनील के शव को देख बेहोश हुई मां

मृतक सुनील का शव घर पहुंचते ही मां गुड्डी रोते हुए पुत्र के शव को देखकर कई बार बेहोश हो गयी। तमाम लोगों के साथ क्षेत्र के गंगा तट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कोतवाल मुकुल वर्मा पुलिस बल मौजूद रहे।

-------

पिता की मौत से बेटी हुई बेसहारा

मच्छन की मौत से उसकी इकलौती पुत्री नेहा (18) बेसहारा हो गई है। नेहा की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में नेहा के गुजर-बसर पर संकट आ गया है।

शानू की पत्नी व बच्चे हुए अनाथ

शानू की मौत से पत्नी आशिया के सिर से पति का साया हट गया व उसकी इसरा (6 वर्ष) पुत्र हमजा (5 वर्ष) अनाथ हो गए है। घटना के बाद से मां हकीकुन व पिता मुन्ना का हाल बेहाल बना हुआ है। शानू के जनाजे की नमाज में चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी