गांव में प्राथमिक विद्यालय को लेकर नूपुर चितित

अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाली नुपुर चौहान और क्रिकेटर अमन सोनी खुद के साथ युवाओं और नई पीढ़ी की भी चिता रखते हैं। केबीसी प्रतिभागी नूपुर सिंह चौहान अपने गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए विद्यालय को लेकर चितित हैं तो क्रिकेटर अमन सोनी ने प्रदेश क्रिकेट में चयन प्रक्रिया में बदलाव के साथ क्षेत्र में मिनी स्पोर्टस स्टेडियम की जरूरत को बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 08:14 AM (IST)
गांव में प्राथमिक विद्यालय को लेकर नूपुर चितित
गांव में प्राथमिक विद्यालय को लेकर नूपुर चितित

संवाद सूत्र भगवंत नगर : अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाली नूपुर चौहान और क्रिकेटर अमन सोनी खुद के साथ युवाओं और नई पीढ़ी की भी चिता रखते हैं। केबीसी प्रतिभागी नूपुर सिंह चौहान अपने गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए विद्यालय को लेकर चितित हैं तो क्रिकेटर अमन सोनी ने प्रदेश क्रिकेट में चयन प्रक्रिया में बदलाव के साथ क्षेत्र में मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की जरूरत को बताया।

रविवार को केबीसी प्रतिभागी नूपुर सिंह चौहान और क्रिकेटर अमन सोनी के घर सदर विधायक पंकज गुप्ता पहुंचे। सदर विधायक पहले नूपुर सिंह चौहान के गांव कपूरपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने नूपुर के परिजनों से मिलने के बाद नूपुर से विस्तृत बातचीत की। इस दौरान नूपुर ने स्वयं की शारीरिक अक्षमताओं और केबीसी तक पहुंचने के सफर का वृतांत सुनाया तथा खुद के उपचार को लेकर चिता व्यक्त की। इतना ही नहीं नूपुर ने नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए सदर विधायक से समूचे प्रदेश में गुजरात के पैटर्न पर परिषदीय स्कूलों के संचालन की बात रखी। नूपुर ने अपने गांव में भी परिषदीय विद्यालय की स्थापना की मांग की। इसके बाद सदर विधायक भगवंत नगर कस्बे में अमन सोनी के घर पहुंचे। अमन सोनी ने प्रदेश में क्रिकेट के संसाधन न होने पर दुख प्रकट किया। कहा कि अगर अपने प्रदेश की टीम से खेलने का अवसर मिलता तो ज्यादा बेहतर होता। हालांकि अमन ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट बोर्ड और डीएलसीएल चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ की। अमन सोनी ने क्षेत्र में तमाम बेहतरीन खिलाड़ी होने का दावा करते हुए सदर विधायक को क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम की आवश्यकता बताई। सदर विधायक ने नूपुर सिंह और अमन सोनी द्वारा जताई गई चिता को गंभीरता से लिया। सदर विधायक ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर दोनों प्रतिभाओं की बातें व मांगे रखी जाएगी। इसके पूर्व दोनों प्रतिभाओं का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सदर विधायक ने सम्मान किया। इस मौके पर कपूरपुर व भगवंत नगर दोनों ही स्थानों पर सदर विधायक का भी उपस्थित जन समूह ने जोरदार स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी