खाकी का दबाव दरकिनार, नहीं लौटाई पिस्टल

संवाद सूत्र, चकलवंशी : आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद में लखनऊ से गोद भराई कार्यक्रम मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Sep 2017 03:00 AM (IST)
खाकी का दबाव दरकिनार, नहीं लौटाई पिस्टल
खाकी का दबाव दरकिनार, नहीं लौटाई पिस्टल

संवाद सूत्र, चकलवंशी : आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद में लखनऊ से गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने आए वकीलों से हुई लूटपाट में दबंगों ने खाकी को भी ताक पर रख दिया। दबाव में पहले तो उन्होंने लूटा माल वापस करने की बात कही, बाद में मुकर गए। 48 घंटे बाद भी पुलिस न ही किसी की गिरफ्तारी कर पाई और न ही लूटी गई पिस्टल, जेवरात ही बरामद कर पाई। पीड़ित परिवार का आरोप है दबंग अब देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद निवासी दिलीप वर्मा के बेटे राजा का रविवार रात तिलक था। इससे पहले वह दिन में बेटी की गोदभराई का कार्यक्रम था। गोदभराई करने आए लखनऊ इंद्रानगर निवासी वकील गौरव वर्मा और उनके दोस्तों से लघुशंका करने को लेकर कस्बा निवासी दबंग इसरार, अमजद, आसिफ, वकील, इब्राहिम, यामिन ने पहले जमकर मारपीट की फिर 30-40 अन्य साथियों की मदद से गौरव की पिस्टल, दो चेन, कीमती मोबाइल और अन्य दोस्तों की चेन लूट ली थी। विरोध करने पर लूटी गई पिस्टल से हवाई फाय¨रग कर भाग निकले थे। वकील गौरव की तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपियों पर दबाव बनाकर पिस्टल और अन्य लूटा गया सामान वापस मंगाने की जुगत भिड़ाई। पहले तो आरोपियों ने लूटा गया सामान देने पर हामी भर दी पर बाद में वह मुकर गए और फोन बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी रात दबिश दी पर सफल नहीं हो सके। पीड़ित पक्ष के दिलीप का आरोप है कि दबंग लगातार उसे सुलह की धमकी दे रहे हैं। इन धमकियों को पुलिस ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया। एसओ दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी