नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक ठगे

संवाद सूत्र अचलगंज (उन्नाव) जल निगम टंकी पर पंप ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:14 PM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक ठगे
नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक ठगे

संवाद सूत्र, अचलगंज (उन्नाव) : जल निगम टंकी पर पंप ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी का खेल लंबा निकला। अब तक पुलिस पड़ताल में 24 से अधिक फर्जी नियुक्ति व प्रशिक्षण पत्र लेकर युवकों ने पुलिस से शिकायत की है। करीब 50 लाख से अधिक की ठगी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपित मामा-भांजे की निशानदेही पर मोहर और लैटर हेड भी पुलिस ने बरामद किए गए हैं। आरोपित मामा-भांजे को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।

पुलिस ने इस मामले में जो तफ्तीश की है उसमें ठगी के खेल का मास्टरमाइंड सत्यप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बिहार है। वर्तमान समय में सत्य प्रकाश उन्नाव के मोहल्ला कासिम नगर की पंचशील कालोनी में रहता है। इसके साथ इस जालसाजी के धंधे में इसका दूर का भांजा कुलदीप श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश मोहल्ला कल्याणी लोधनहार भी शामिल रहा है। इंस्पेक्टर अचलगंज अतुल तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मामा-भांजे द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगारों के साथ ठगी कर उन्हें नियुक्ति पत्र व प्रशिक्षण पत्र दिये गए हैं। जलनिगम के जिला व लखनऊ कार्यालय से जांच करवाने पर सारे नियुक्त पत्र फर्जी मिले हैं। बताते हैं कि अब तक 24 से अधिक युवकों ने थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 50 लाख से अधिक की धनराशि नौकरी के नाम पर लिए जाने का आरोप है। धोखाधड़ी का शिकार हुए युवकों में अवधेश कुमार, अनिल कुमार, विवेक झा, जय सिंह, मुकेश, देव कुमार, चांद आलम की ओर से रिपोर्ट दर्ज है।

chat bot
आपका साथी