झंडा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी को किया याद

जागरण टीम उन्नाव लखनऊ के अमीनाबाद में हुए झंडा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी की 86

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 07:39 PM (IST)
झंडा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी को किया याद
झंडा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी को किया याद

जागरण टीम, उन्नाव : लखनऊ के अमीनाबाद में हुए झंडा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी की 86 वीं पुण्य तिथि जनपद में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। उनके पैतृक गांव चंदिका खेड़ा से लेकर जिले में कई स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अमर शहीद को नमन किया गया।

फतेहपुर चौरासी ब्लाक स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैतृक गांव चंदिका खेड़ा में पूर्व प्रधान अवधेश लोधी की पुण्यतिथि मनाई। इसी गांव में पूर्व प्रधान मोतीलाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत कटियार, पूर्व विधायक बदलू खां ने भी भाग लेकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर शहीद के परिजनों में महादेव लोधी, सूबेदार, राजाराम, साहबलाल, ग्राम प्रधान माया देवी, शिव प्रताप सिंह, चुन्नी लाल भी मौजूद रहे। पुरवा के संत मीता साहब स्थली प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने पुण्य तिथि मनाई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद लोधी, भाजपा नेता अमरनाथ लोधी, संजय त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए शहीद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहर में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपने कैंप कार्यालय पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

.........

काव्य पाठ कर शहीद गुलाब सिंह लोधी को दी श्रद्धांजलि

- शहर के चौरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में लोकतांत्रिक सामाजिक मंच ने शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सपा नेता प्रशांत कटियार और अध्यक्षता गोमती प्रसाद वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार यादव, डा. रामनरेश यादव ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों में उमाशंकर यादव, दिनेश उन्नावी, प्रभात सिन्हा,अनिरुद्ध सौरभ राहुल वर्मा, गीता पांडेय ने काव्य पाठ कर शहीद गुलाब सिंह लोधी को श्रद्धांजलि दी। संयोजक ओमेंद्र प्रताप लोधी पंकज ने समापन पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रविराज यादव राजा, डा. कुलदीप सिंह, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी