वेयर हाउस में देखा ईवीएम का रखरखाव

जागरण संवाददाता उन्नाव त्रैमासिक रूटीन निरीक्षण से सोमवार को वेयर हाउस में रखी ईवीएम क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:59 PM (IST)
वेयर हाउस में देखा ईवीएम का रखरखाव
वेयर हाउस में देखा ईवीएम का रखरखाव

जागरण संवाददाता, उन्नाव: त्रैमासिक रूटीन निरीक्षण से सोमवार को वेयर हाउस में रखी ईवीएम का रखरखाव देखा गया। इस दौरान निरीक्षण करने आए एसओसी चकबंदी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यहां ईवीएम की व्यवस्था देखी गई है। इस दौरान कुल 6088 वीवी पैट, सीयू (कंट्रोल यूनिट), बीयू (बैलट यूनिट) देखी गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय में वेयर हाउस के अंदर ईवीएम का रखरखाव एसओसी चकबंदी आलोक कुमार सिंह ने देखा। उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसओसी ने बताया कि यहां 1253 बीयू, 1289 सीयू और 1248 वीवी पैट रखे हैं। इसके अलावा बांगरमऊ उपचुनाव के दौरान प्रयोग की गई 720 बीयू, 739 सीयू और 839 वीवी पैट के रख-रखाव की जानकारी व निरीक्षण किया गया है। बताया कि यह प्रत्येक तीन माह में होने वाला रूटीन चेकअप है। ईवीएम, वीवी पैट आदि के निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बताया गया था, वह भी मौके पर मौजूद रहकर ईवीएम का रख-रखाव देख सकते हैं।

.........

घटी तीन ग्राम पंचायत, अब 1040 में होंगे चुनाव

जागरण संवाददाता, उन्नाव: त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव से पहले जिले की दो तहसीलों में हुए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या में कमी आई है। 2015 में हुए त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान जहां जिले की 1044 ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों ने भाग्य की आजमाइश की थी। वहीं इस बार 1040 ग्राम पंचायतों में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा।

डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि 2021 में 1040 ग्राम पंचायतों में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। नवगठित अचलगंज का परिसीमन भी किया जाना है। 15 जनवरी को परिसीमन का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पांच साल पहले वर्ष 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1044 पंचायतों में चुनाव हुए थे। इसके बाद सिकंदरपुर करन विकासखंड क्षेत्र की मझरा पीपरखेड़ा ग्राम पंचायत निकाय में शामिल हो हुई। इधर, पिछले माह अचलगंज, लोहचा (कांटी) व हड़हा ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल कर लिया गया। जिस कारण पंचायतों की संख्या घटकर 1040 हो गई।

chat bot
आपका साथी