बैंक में रुपये जमा करने निकले किसान की हत्या

संवाद सूत्र, आसीवन : धान बिक्री का रुपया बैंक में जमा करने की बात कह घर से निकले युवक का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:08 PM (IST)
बैंक में रुपये जमा करने निकले किसान की हत्या
बैंक में रुपये जमा करने निकले किसान की हत्या

संवाद सूत्र, आसीवन : धान बिक्री का रुपया बैंक में जमा करने की बात कह घर से निकले युवक का शव बुधवार को घर से एक किमी दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। धारदार हथियार से गला काटने के बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे को ईट से कूच दिया गया। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एएसपी ने शीघ्र राजफाश का भरोसा दिला शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

थाना क्षेत्र के सादाबाद के मजरा विजयखेड़ा गांव निवासी अंबरलाल उर्फ रामकुमार (35) पुत्र दीना रैदास खेती-किसानी कर परिवार का गुजारा चलाता था। पत्नी आरती के अनुसार मंगलवार दोपहर वह धान बिक्री का 30 हजार रुपया लेकर मुस्तफाबाद की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करने घर से निकला। देर रात तक घर न लौटने पर तलाश की। बुधवार सुबह दैनिक क्रिया को निकले ग्रामीणों ने गांव से दो किमी दूरी पर कुरसठ माइनर पर पतेलीखेड़ा पुल के पास अंबरलाल का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा देखा। धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार किए गए। पहचान मिटाने के लिए ईंट से चेहरा भी कूचा गया। ग्रामीणों की सूचना पहुंचे परिजन शव देख बदहवास हो गए। गुस्साए परिजनों ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। आसीवन एसओ श्याम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का गुस्सा देख उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिस पर एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत कराया और शीघ्र घटना के राजफाश का भरोसा दिलाया। पत्नी आरती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी