गैर जनपदवासियों के जिले में प्रवेश पर होगी जांच

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में गैर जनपदवासियों के प्रवेश करने पर प्रशासन सतर्क है। बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:11 AM (IST)
गैर जनपदवासियों के जिले में प्रवेश पर होगी जांच
गैर जनपदवासियों के जिले में प्रवेश पर होगी जांच

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिले में गैर जनपदवासियों के प्रवेश करने पर प्रशासन सतर्क है। बुधवार को डीएम ने इस बाबत सख्त निर्देश कलेक्ट्रेट कार्यालय की बैठक में दिए। कहा कि बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बाहरी की पूरी जानकारी व उसके संपर्क माध्यम पता करें। जिसके बाद उसकी कोरोना जांच अवश्य कराएं।

डीएम रवींद्र कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट, चंदन पटेल से कहा कि जो भी व्यक्ति विशेष अन्य जनपदों से उन्नाव में प्रवेश करेगा। उनके आने व जाने का माध्यम की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुये उनकी जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी होटल, रिसॉर्ट आदि कोविड से संबंधित मरीजों के लिये तय किये गये हैं। उनकी नियमित रूप से साफ-सफाई, मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था आदि ससमय सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं सर्विलांस का विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, कांटैंक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुचारू करें। 11 समितियों की बैठक में डीएम ने सीएमओ से जानकारी ली। कहा कि कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं भोजन की व्यवस्था, आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट मशीन एंटीजेन किट की उपलब्धता और कराए गए टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति जानी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट, चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गौतम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, राजदीप वर्मा सहित समस्त संबधित उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी