बैरीकेडिंग और ईवीएम रेंडमाइजेशन स्थल का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता उन्नाव विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 07:49 PM (IST)
बैरीकेडिंग और ईवीएम रेंडमाइजेशन स्थल का किया निरीक्षण
बैरीकेडिंग और ईवीएम रेंडमाइजेशन स्थल का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, उन्नाव: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए प्रशासन सक्रिय है। सोमवार को इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम रवींद्र कुमार ने विधानसभावार बनाए गए नामांकन कक्ष, बैरीकेडिग व ईवीएम रेंडमाइजेशन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया में आयोग के निर्देशों पर नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि ईवीएम मशीनों का सही प्रकार से रखरखाव करें। डीएम ने नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। कहा कि नामांकन से पहले एसपी आफिसर चौराहा, अफसर कालोनी मोड़ और जिला उद्यान तिराहे पर बैरीकेडिग की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी