ससुरालियों ने युवक को पीटकर खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत

संवाद सूत्र बीघापुर ससुराल गए युवक को ससुरालियों ने पहले पीटा फिर जहरीला पदार्थ खिला दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 05:52 PM (IST)
ससुरालियों ने युवक को पीटकर खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत
ससुरालियों ने युवक को पीटकर खिलाया जहरीला पदार्थ, मौत

संवाद सूत्र, बीघापुर : ससुराल गए युवक को ससुरालियों ने पहले पीटा फिर जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर वे लोग उसे घर के बाहर डालकर घर में ताला लगाकर भाग गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन युवक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। दिवंगत की मां ने पत्नी, सास, ससुर और साले पर मारने पीटने के बाद बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा तहरीर दी है।

बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव दादामऊ निवासी सुमन पासवान पत्नी मुन्नीलाल ने बारा सगवर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके बेटे रोहित ने थाना क्षेत्र के गांव लालगंज प्रथम निवासी रमेश की बेटी शांति से करीब छह माह पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। वह सूरत में रहकर नौकरी करता था और कुछ दिन पहले घर लौटा था। सोमवार को वह अपनी ससुराल गया था। वहां से उसने फोन पर बताया कि उसकी पत्नी, सास-ससुर और साले ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर घर के बाहर डालकर घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। इस पर उसने इसकी सूचना डायल-112 को दी। इसके बाद स्वजन उसे पुलिस की मदद से बीघापुर पीएचसी ले गए, हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बारा सगवर एसओ हरि प्रसाद अहिरवार ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी