बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के विकास में बाधक

डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए हानिकारक है। जनसंख्या नियंत्रण से ही देश मजबूत होगा। इस लिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह जनसंख्या नियंत्रण में अपनी जिम्मेदारी समझ भागीदारी निभाए। वह जिला अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:26 AM (IST)
बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के विकास में बाधक
बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के विकास में बाधक

जागरण संवाददाता, उन्नाव : डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के लिए हानिकारक है। जनसंख्या नियंत्रण से ही देश मजबूत होगा। इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह जनसंख्या नियंत्रण में अपनी जिम्मेदारी समझ भागीदारी निभाए।

डीएम गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी राष्ट्र के विकास में बाधक है। इसलिए जरूरी है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के महत्व और जनसंख्या स्थिर रखने में जनसहयोग बहुत जरूरी है। यह तभी संभव है जब समाज जागरूक होगा। इसके पूर्व डीएम ने हरी झंडी दिखा जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता रैली को रवाना किया। साथ ही अस्पताल परिसर में लगाए गए परिवार नियोजन मेला का भी शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय परिसर निकली जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स, डॉ. जीनाथ जी इंटर कॉलेज, डीवीडीटी के छात्र-छात्राओं, आशा शामिल रहीं। रैली अस्पताल से चलकर टाइप टू कालोनी छोटा चौराहा, गांधीनगर तिराहा होते हुए अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में व‌र्ल्ड विजन के काआर्डिनेटर ए जानसन भी शामिल रहे। रैली के समापन पर सीएमओ ने डॉ. लालता प्रसाद ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बताया कि 25 जुलाई तक जनसंख्या साक्षरता पखवारा मनाया जाएगा। जिसमें लोगों को जन संख्या नियंत्रण के उपायों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम व आगंनबाड़ी कार्यकर्ता परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम करेंगी। रैली में सीएमएस डॉ. मेवालाल, डॉ. अंजू दुबे, एसीएमओ डॉ. आरके गौतम, डॉ. तन्मय कक्कड़, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी लाल बहादुर यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ.नरेन्द्र सिंह, डॉ. आरएस मिश्रा, मनिदर सिंह अदि मौजूद रहे।

--------------------

परिवार नियोजन मेला में बताए जनसंख्या नियंत्रण के सुगम उपाय

- विश्व जनसंख्या दिवस पर महिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन में परिवार नियोजन मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मेला में बच्चों के जन्म में अंतर के उपायों की जानकारी के साथ दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन अपनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही सीएचसी पीएचसी पर भी मेला और गोष्ठी करने का निर्देश दिया। एसीएमओ डॉ. एके रावत ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन, नसबंदी शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर धर्म गुरू सम्मेलन होगा।

chat bot
आपका साथी