आज से सभी पुराने वाहनों में लगाई जाएंगी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

उन्नाव परिवहन आयुक्त धीरज साहू के आदेश पर 19 अक्टूबर 2020 से मौजूदा व पुराने वाहनों में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:01 PM (IST)
आज से सभी पुराने वाहनों में लगाई जाएंगी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
आज से सभी पुराने वाहनों में लगाई जाएंगी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट

उन्नाव: परिवहन आयुक्त धीरज साहू के आदेश पर 19 अक्टूबर 2020 से मौजूदा व पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाए जाने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके तहत किसी भी वाहन के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र तभी दिया जाएगा जब उसमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी होगी। इसका उल्लंघन करने वाले अधिकारी के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। एआरटीओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से कार्यालय में आवेदन पत्रों में पंजीयन प्रमाणपत्र की द्वितीय प्रति, स्वामित्व अंतरण, पता परिवर्तन, पंजीयन नवीनीकरण, एनओसी, हाइपोथैकेशन चढ़वाने, हाइपोथैकेशन निरस्तीकरण, नया परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, परमिट नवीनीकरण, अस्थाई परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट व बीमा आदि से संबंधित कोई भी काम कराने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि उस वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हो। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई है। बताया कि बिना इस प्लेट लगे वाहनों के चालान की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से शुरू करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी