घर, दुकान व खेतों से पार किया लाखों का सामान

जागरण टीम उन्नाव चोरों ने रविवार रात अजगैन कोतवाली के अलावा आसीवन व अचलगंज थानाक्षेत्रों म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST)
घर, दुकान व खेतों से पार किया लाखों का सामान
घर, दुकान व खेतों से पार किया लाखों का सामान

जागरण टीम, उन्नाव: चोरों ने रविवार रात अजगैन कोतवाली के अलावा आसीवन व अचलगंज थानाक्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया। इसमें चोरों ने घरों, दुकान व खेतों तक में धावा बोलकर नकदी समेत लाखों के जेवरात व अन्य सामान पार कर दिया।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव अजगैन निवासी संजय तिवारी बीते रविवार को रिश्तेदार की शादी में लखनऊ गए थे। देररात करीब 11 बजे उसके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला है। इस पर वे लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा था और आलमारी टूटी पड़ी थी। उसने बताया कि चोर करीब आठ लाख के जेवर और 80 हजार नकद ले गए हैं। कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर शक जताया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आसीवन थानाक्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर सर्रा निवासी प्रेम पुत्र शिवपाल सिंह परिवार के साथ लुधियाना में रहता है। पांच माह पूर्व वह पड़ोसी अनिल को घर की चाबी देकर लुधियाना गया था। अनिल की बेटी की अगले माह शादी है। जिससे अनिल रविवार को प्रेम के घर का ताला खोल सफाई कराने गया तो कमरों के ताले टूटे देख वह दंग रह गया। सूचना पर प्रेम सोमवार को लुधियाना से घर पहुंचा, जहां आलमारी व बक्सों के ताले टूटे देख होश उड़ गए। पत्नी कादंबरी ने बताया कि पांच हजार नकद व करीब तीन लाख के जेवरात चोर ले गए हैं। वहीं अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव बेथर के मुख्य मार्ग पर झौहा गांव निवासी अरुण हार्डवेयर व वेल्डिग की दुकान किये है। उनका जेनरेटर दुकान के बाहर रखा था। रविवार रात चोर जेनरेटर का अल्टीनेटर उठा ले गए। वहीं बेथर गांव निवासी राकेश मिश्रा का खेत पर सिचाई के लिए इंजन लगा था। जिसे रविवार रात चोर उठा ले गए। बेथर चौकी प्रभारी राजेश दीक्षित ने बताया कि घटनाओं का जल्द राजफाश कर चोरी गया सामान बरामद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी