सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन गंभीर

मार्ग दुर्घटनाओं में चार की मौत तीन गंभीर सदर कोतवाली क्षेत्र में दो अचलगंज में एक और आसीवन में एक की हुई दुर्घटना में मौत वहीं बांगरमऊ में दो ट्रक आमने-सामने भिड़े तो चालक व परिचालक गंभीर घायल हो गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:10 AM (IST)
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन गंभीर
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन गंभीर

जागरण टीम, उन्नाव : पांच अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार स्वजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवाजखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार (33) उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय रामकुमार अपने चाचा सीताराम के साथ कार से कानपुर जा रहा था। अभी वह लोग सदर कोतवाली अंतर्गत अपने वाली शेखपुर नरी के पास ही पहुंचे थे कि कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार ट्रक में घुस गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दारोगा अनिल यादव ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। जबकि सीताराम का इलाज चल रहा है। सूचना पर मृतक के भाई प्रमोद कुमार पहुंचे थे। वहीं आसीवन थाना क्षेत्र के लच्छीखेडा गांव निवासी रामकरन (48) पुत्र चिन्ना की बाइक में 26 नवंबर को हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित दोस्तीनगर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया था। उसका कानपुर के हैलट इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के एक बेटी व चार बेटे हैं। शव गांव पहुंचा तो पत्नी रामरती व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। अचलगंज थानाक्षेत्र के तारगांव निवासी अभिषेक (25) पुत्र जगदेव डीसीएम चलाता था। स्वजनों के मुताबिक वह कुछ दिन पहले भाड़ा लेकर जबलपुर से कोलकाता जा रहा था। बीते सोमवार भोर पहर इलाहाबाद बाईपास के पास डीसीएम की ट्रक से टक्कर हो गई, इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्लीनर की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने उसे इलाहाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया। लेकिन स्वजन उसे ट्रामा सेंटर के स्थान पर रायबरेली स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि अभिषेक की शादी बीती 11 नवंबर को ही हुई थी। वहीं सदर कोतवाली के दोस्तीनगर गांव स्थित फायर ट्रेंनिग सेंटर के पास सोमवार देरशाम शौच को जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। रायबरेली के खीरों निवासी आशू सोनी (30) पुत्र होरीलाल मगरवारा स्थित फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह दोस्तीनगर निवासी अपने मामा राम सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह के यहां गया था। सोमवार देर शाम वह शौच क्रिया को जा रहा था। तभी फायर ट्रेनिग सेंटर के पास अज्ञात वाहन से उसे कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था उनमें अनुराग, कल्लू, नीलू व अनूप के अलावा मां रामश्री का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। जिसमें शिवेंद्र पुत्र रामसरन निवासी दीपकपुर जिला मैनपुरी गांव निवासी अपने साथी परिचालक संजीव यादव पुत्र रामप्रसाद के साथ ट्रक में प्लाई लादकर लखनऊ जा रहा था। तभी रात करीब 12 बजे तकिया चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना में चालक व परिचालक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस के चालक विमलेश व साथी नीलेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी