कुसुंभी में ट्रैक पर मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कुसुंभी हॉल्ट में सोमवार शाम 22 वर्षीय एक युवक का शव अप ट्रैक प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:29 PM (IST)
कुसुंभी में ट्रैक पर मिला युवक का शव
कुसुंभी में ट्रैक पर मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कुसुंभी हॉल्ट में सोमवार शाम 22 वर्षीय एक युवक का शव अप ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता चलते ही लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को कुसुंभी से पहले रोका गया। केबिन मैन ने परिचालन कंट्रोल को सूचना दी। आरपीएफ की मौजूदगी में अजगैन पुलिस ने ट्रैक से शव को हटाते हुए थमे सफर को बहाल कराया।

घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। कुसुंभी हॉल्ट के अप ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा था। घटना का पता चलते ही अजगैन के साथ रेलवे पुलिस के कान खड़े हो गए। क्योंकि, ट्रैक पर शव होने से कानपुर छोर की ट्रेनों का परिचालन थम गया था। नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने कुसुंभी से पहले ब्रेक लगा दिया था। इसके पीछे दो मालगाड़ियां खड़ी हो गई। घटनास्थल पर पहुंची अजगैन पुलिस ने बिना देरी किए कार्यवाही शुरू कर दी। इस बीच वहां आरपीएफ हेड कांस्टेबल गणेश प्रसाद पहुंचे। युवक की शिनाख्त शरद ¨सह (22) स्व. राजकुमार ¨सह निवासी कुसुंभी थाना अजगैन है। इसके पास से कुसुंभी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक का टिकट मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक ट्रेन के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गया। अजगैन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना हादसा है या फिर आत्महत्या। इन दो ¨बदु पर पुलिस जांच कर रही। करीब 25 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी