सड़क हादसों में पांच घायल

जागरण टीम उन्नाव जिले में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। चकलवंश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 08:12 PM (IST)
सड़क हादसों में पांच घायल
सड़क हादसों में पांच घायल

जागरण टीम, उन्नाव : जिले में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। चकलवंशी सण्डीला मार्ग के सलेमपुर गांव समीप ओवरटेक के दौरान ट्रक ने पीछे से दूध डेरी की डीसीएम में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं परियर में पैदल जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

रविवार को संडीला से खाली दूध की डीसीएम गांव सलेमपुर के सामने पहुंचा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दी। जिससे दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में डीसीएम चालक फत्ते (35) पुत्र दीपचन्द्र निवासी जखैर थाना बेहदर हरदोई, डीसीएम पर बैठी सवारी पंचम (32) पुत्र पाले निवासी धनारामपुर थाना कासिमपुर हरदोई, अंकित (18) पुत्र राकेश, रामू (20) पुत्र परमेश्वर निवासी मल्हौली सरदार नगर आसीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मियांगज में भर्ती कराया गया। वहीं सफीपुर कोतवाली के परियर बिठूर मार्ग परियर पुलिस चौकी निकट बिठूर की तरफ से आ रही कार ने परियर निवासिनी राधा (35) पत्नी लालू को जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी की राधा करीब पांच फुट उछल कर कार के बोनट पर जा गिरी, जिससे महिला के सीने व पैर में गंभीर चोट आई। राधा किसी काम से चौकी जा रही थी। कार सहित चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और घायल महिला को परियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी