गैरहाजिर 44 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी एफआइआर

उन्नाव मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी 44 कर्मचारी प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कर्मचारियों को मतदान कराने के नियमों की जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवी पैट की तकनीकी जानकारी दी। डीएम ने कर्मचारियों से कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व हम सबका है। आप लोग महत्वपूर्ण कड़ी हो इस लिए आपका दायित्व अधिक बढ़ जाता है। इस लिए विशेष सर्तक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:24 AM (IST)
गैरहाजिर 44 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी एफआइआर
गैरहाजिर 44 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी 44 कर्मचारी प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कर्मचारियों को मतदान कराने के नियमों की जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम और वीवी पैट की तकनीकी जानकारी दी। डीएम ने कर्मचारियों से कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व हम सबका है। आप लोग अहम कड़ी हो इसलिए आपका दायित्व अधिक बढ़ जाता है इसलिए विशेष सतर्क रहें।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पूरन नगर में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ प्रेम रंजन सिंह ने मतदान कर्मियों को व्याख्यात्मक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सुरेन्द्र पाल, शिव कुमार श्रीवास्तव, मोहिनी सिंह, विशाल, संदीप कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुमार सिंह, आलोक सिंह, ओम प्रकाश यादव, राजेन्द्र सिंह, रिचा सिंह, शेषमुनी मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, रवीशंकर द्विवेदी, राम जुनेन्द्र कुमार सिंह, राकेश यादव, मसरूर हसन, सुनील कुमार, गुलाब सिंह, गोपाल चर्तुवेदी, नसीमुर्रहमान, जुबेदुल मुगली, निर्भय सिंह, मृगांक गौतम, मो. हिमायतउल्ला सहित 25 कर्मी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में संजय कुमार, प्रदीप मिश्रा, श्याम सुन्दर, राजाराम, राममिलन, चंद्रमणी पांडेय, रमापति त्रिपाठी, राज कुमार यादव, राम बहादुर, विनय राज पाल, राम किशोर, नूर आलेख, मो. अशफाक, राम बाबू कुशवाह, राजेश कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार, आनन्द यादव, आशीष कुमार, अविनाश पाण्डेय सहित 19 कर्मी अनुपस्थित रहे।। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को चेतावनी दी है कि अगर गुरुवार को प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए तो उनके विरुद्ध रिपेार्ट दर्ज करा दी जाए।

chat bot
आपका साथी