किसानों ने पशु चिकित्सालय में बंद किये मवेशी

संवाद सूत्र, औरास : आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को आधा सैकड़ा मवेशियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 07:30 PM (IST)
किसानों ने पशु चिकित्सालय में बंद किये मवेशी
किसानों ने पशु चिकित्सालय में बंद किये मवेशी

संवाद सूत्र, औरास : आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को आधा सैकड़ा मवेशियों (गोवंशियों) को पशु चिकित्सालय में बंद कर दिया। जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा। अस्पताल परिसर में जानवरों को देख डॉक्टर पसीना-पसीना हो गए।

पशु चिकित्सालय में मवेशियों को देख डॉक्टर शिव नरायन ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर अस्थाई गोशाला बनवाकर उसमें रखने की मांग की। करीब दो घंटे तक अस्पताल परिसर में धमाचौकड़ी मचा रहे जानवरों को बाहर किया गया। लेकिन वह दोबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर आवास ग्राउंड में घुस गए। जहां पुलिस ने जानवरों को खदेड़ा। आवारा मवेशियों के चलते हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि किसान अपनी फसल बचाने को 24 घंटे खेतों में बैठकर जानवरों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद न तो गोवंश पालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई और न ही इनको सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए कोई व्यवस्था की गई। जिसे लेकर किसानों में सरकार की हीलाहवाली से आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को भी कसबा के आधा सैकड़ा किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय में आवारा मवेशियों से निजात दिलाने को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अब तक नगर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी