अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर स्कूलों में नियुक्तियों की जांच

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में छह न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:09 AM (IST)
अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर स्कूलों में नियुक्तियों की जांच
अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर स्कूलों में नियुक्तियों की जांच

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिले में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में छह नवंबर 2015 के बाद हुई नियुक्तियों की जांच विभाग करेगा। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए से दो दिन में स्कूलवार नियुक्तियों का विवरण मांगा है। निलंबित व तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा द्वारा एडेड स्कूलों में की गई नियुक्तियों की जांच में मिले सुबूतों के आधार पर शिक्षा निदेशक ने सख्ती बरतनी शुरू की है। शासन ने यहां दूसरे जिलों के जूनियर हाईस्कूलों की ओर नजर टिकाई है। नियुक्ति मामले में पर्यवेक्षक से लेकर संबंधित प्रबंध समिति व पटल बाबू कार्रवाई होगी। बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीके शर्मा के समय में हुई नियुक्तियों को लेकर जारी आदेश के तहत नियुक्तियों से संबंधित पत्रावली, अभिलेखों के सत्यापन को लेकर स्कूलों को पत्र लिखा जा चुका है। स्कूलों में आदर्श पूर्व मावि इंदामऊ बीघापुर, कृषक पूर्व मावि रूरी सादिकपुर गंजमुरादाबाद, ज्ञान गौरव शिक्षा संस्थान उमावि ठाकुर खेड़ा पुरवा, बंद्री प्रसाद उच्च प्रावि (उच्चीकृत) परिहर सिकंदरपुर सरोसी, स्वामी ईश्वरानंद गिरिजा शंकर पूमावि जगतपुर सुमेरपुर, लाला शिवदयाल कन्या पूमावि मौरावां हिलौली, पुत्तूलाल जूहा स्कूल मदार नगर बांगरमऊ, जनता जूनियर हाईस्कूल बिरसिंहपुर नवाबगंज है। इन स्कूलों के अलावा एडेड सभी 34 विद्यालयों से छह नवंबर 2015 के बाद प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, लिपिक व सहचर पद पर हुई नियुक्तियों का विवरण 28 जुलाई तक मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी