वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 46,275 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान में मंगलवार को भी किशोर किशोरिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:44 PM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 46,275 ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 46,275 ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना रोधी वैक्सीनेशन अभियान में मंगलवार को भी किशोर किशोरियों से लेकर बुजुर्गों तक में कोरोना से सुरक्षा के भरोसा का कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर खासी जागरूकता नजर आई। 46,275 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें 7,765 किशोर-किशोरी शामिल रहे। वहीं सफीपुर समेत कई ब्लाक क्षेत्रों में अति बुजुर्गों और चलने फिरने में लाचार और रोगियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर पहुंची। डीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण कर गांव में लगी वैक्सीनेशन टीमों के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह एक स्थान पर न रूक कर जब समय मिले गांव में घूम कर टीकाकरण करें।

मंगलवार को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिला महिला और पुरुष अस्पताल समेत शहर में 21 बूथों पर टीकाकरण किया गया। इसके अलावा सभी सीएचसी-पीएचसी और ब्लाक क्षेत्र के गांवों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। सफीपुर ब्लाक क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने सकहन, सरांय, ददलहा, जमालनगर आदि कई गांवों में घर-घर जाकर बुजुर्गों और बीमारों के साथ ही टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगाया। डीएम रवींद्र कुमार ने शहर के कई बूथों पर पहुंच वैक्सीनेशन का जायजा लिया। मंगलवार को मोबाइल टीमों ने डोर-टू डोर वैक्सीनेशन किया। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को 46,275 लोगों ने कोरोना से सुरक्षा के भरोसे का कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगवाया है। जिसमें 337 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर, 7,765 किशोर किशोरी और 18 वर्ष से लेकर बुजुर्ग तक वाले 38, 173 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी