ट्रेनों की चाल रही सुस्त, चार एलकेएम रद

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें रेलवे ने बढ़ाई है। कानपुर-लखनऊ रेल रूट क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 07:38 PM (IST)
ट्रेनों की चाल रही सुस्त, चार एलकेएम रद
ट्रेनों की चाल रही सुस्त, चार एलकेएम रद

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें रेलवे ने बढ़ाई है। कानपुर-लखनऊ रेल रूट की चार प्रमुख एलकेएम ट्रेनें 12 जून तक नहीं चलेंगी। लखनऊ और मुरादाबाद रेल मंडल में चल रहे ट्रैक मरम्मत कार्य की वजह से ऐसा किया गया है। ट्रेनों का परिचालन लड़खड़ाने की वजह से शुक्रवार को यात्री उन्नाव स्टेशन पर परेशान दिखे। पूछताछ केंद्र पर निरस्त ट्रेनों की सूचना चस्पा की गई है।

करीब ढाई महीने रद गोमती एक्सप्रेस का परिचालन सात जून को बहाल किया गया है। ट्रेन रद होने की वजह से कानपुर, लखनऊ रूट के यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा था। यह प्रभावित सफर सही हुआ तो रेलवे ने लखनऊ और कानपुर रूट पर चार एलकेएम को रद कर दिया है। ट्रेनों में 64205, 64207, 64210 और 64212 है। इन ट्रेनों को पहले 30 मई से पांच जून तक के लिए रद किया गया था। इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के स्थान पर रेलवे ने इन्हें आगे की तिथियों में भी रद किया है। 12 जून तक यह ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रैक मरम्मत और नॉन इंटरलॉ¨कग कार्य के चलते ट्रेनों को आगे की तिथि में रद करने का फैसला लिया गया है। सब कुछ सही रहा तो ट्रेनों का परिचालन 13 जून से बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी