रेलवे में सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन से खलबली, पहुंचे एडीएम

जासं उन्नाव जून माह का वेतन न मिलने पर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 04:41 PM (IST)
रेलवे में सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन से खलबली, पहुंचे एडीएम
रेलवे में सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन से खलबली, पहुंचे एडीएम

जासं, उन्नाव: जून माह का वेतन न मिलने पर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर एडीएम राकेश कुमार सिंह स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म पर भीड़ लगाए खड़े कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछी। स्टेशन अधीक्षक व सीएचआइ से बात कर रक्षाबंधन को लेकर कुछ रुपये ठेकेदार से दिलाए। इसके बाद कर्मचारी शांत हुए।

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर करीब 60 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। जून माह का वेतन न मिलने की शिकायत उन्होंने सीएचआइ ज्योत्सना शुक्ला से की थी। लॉकडाउन होने व कोरोना से प्रभावित व्यवस्था की वजह से वेतन भुगतान नहीं हो सका। ठेकेदार से इस बाबत बात की गई। कुछ रुपये उसने कर्मचारियों के बैंक खातों में डाले। रक्षाबंधन पर वेतन मिलने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया था। जो पूरा न होने से कर्मचारी बिफर गए और शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे स्टेशन पर प्रदर्शन कर दिया। घटना का पता लगने पर पहुंचे एडीएम ने सभी को किसी तरह से शांत कराया। स्टेशन अधीक्षक हैदर मेंहदी से कर्मचारियों की नाराजगी का कारण पूछा। वेतन भुगतान की समस्या का पता लगने पर सीएचआइ को उन्होंने फोन किया। रक्षाबंधन तक कुछ और रुपये बैंक खातों में भेजने की बात पर कर्मचारी शांत हुए।

chat bot
आपका साथी