प्रशासनिक क्षमता और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बिफरे एडी

जिला संयुक्त चिकित्सालय में कई वह सेवाएं भी ठप चल रही हैं जिनकी प्रबंध शासन ने कर रखा है। अस्पताल की बदहाल सेवाओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेज चिता जताई। विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अपर निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल को औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:24 AM (IST)
प्रशासनिक क्षमता और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बिफरे एडी
प्रशासनिक क्षमता और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बिफरे एडी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला संयुक्त चिकित्सालय में कई सेवाएं ठप हैं, जिनका प्रबंध शासन ने कर रखा है। अस्पताल की बदहाल सेवाओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर चिता जताने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी हरकत में आ गया है। बुधवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल ने करीब एक बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की हकीकत परखने को औचक निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर, डिजिटल एक्सरे व सीटी स्कैन सेवा बंद होने के कारणों की पड़ताल की। सेवाएं जल्द चालू करने का निर्देश सीएमएस को दिए। महिला अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था में भी सुधार करने को कहा। इससे पूर्व नवाबगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। यहां गंदगी के साथ इमरजेंसी में बाहर से दवा लिखना पाया गया, जिस पर एमओआइसी को कड़ी चेतावनी दे स्पष्टीकरण तलब किया है।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने निर्माण के बाद भी बंद पड़े ट्रामा सेंटर, बर्न यूनिट व सिटी स्कैन के संचालित न होने के कारणों की गहनता से छानबीन की। अपर निदेशक ने सीएमएस डॉ. एम लाल को एक सप्ताह के अंदर ट्रामा सेंटर शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा बर्न यूनिट के संचालन के लिए जरूरी स्टाफ उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाना है। मिशन निदेशक के जरिए कंपनी को जल्द से जल्द सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। निरीक्षण के समय साथ रहे सीएमओ डा. लालता प्रसाद और सीएमएस डा. एम लाल के साथ उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, जन औषधि वितरण कक्ष, पर्चा काउंटर, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। बर्न यूनिट के लिए प्लास्टिक सर्जन व अन्य स्टाफ भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सुविधा करने के लिए उन्होंने सीएमओ को सीएचसी या पीएचसी से टेक्शियन उपलब्ध कराने को कहा। जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने जल्द ही ईएमओ की तैनाती कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सीएमओ व सीएमएस को निर्देश दिया कि अस्पताल का रंग रोगन कराएं।

----------------

एमओआइसी से तलब किया जवाब

- नवाबगंज सीएचसी में निरीक्षण के दौरान ओपीडी में बाहर से दवा लिखे जाने की जानकारी मरीजों ने दी इस पर उन्होंने एमओआइसी से जवाब तलब किया। गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कराने को कहा।

----------------

रात्रि निवास की करें चेकिग

- अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिया कि डॉक्टर मुख्यालय पर निवास कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट भेजे। उन्होंने निवास न करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजने को कहा।

chat bot
आपका साथी