एक्सप्रेस-वे पर बंद किए कट, फंसे वाहन

संवाद सूत्र औरास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास व अटिया गांव के पास निर्माणाधीन कट से क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 08:38 PM (IST)
एक्सप्रेस-वे पर बंद किए कट, फंसे वाहन
एक्सप्रेस-वे पर बंद किए कट, फंसे वाहन

संवाद सूत्र, औरास : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास व अटिया गांव के पास निर्माणाधीन कट से करीब डेढ़ साल से वाहन निकल रहे थे। शुक्रवार शाम एक्सप्रेस-वे पर बने यह कट बंद कर दिये गए। जिससे लखनऊ जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं आगरा व बांगरमऊ से औरास आने वालों को काफी परेशानी हो रही है। कट बंद होने से पीआरवी व एंबुलेंस भी ऊपर नहीं जा सकी। इससे लोगों में नाराजगी है।

थाना क्षेत्र के नयनपुर साल्ही निवासी बुजुर्ग सर्वेश बाइक से गिरकर शीशी के पास चुटहिल हो गया जिसे सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सीएचसी के सामने एक्सप्रेस-वे का कट बंद होने से एंबुलेंस चालक राधा स्वामी करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने को यूपीडा कर्मियों से कहता रहा लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद वह सर्विस लेन से मरीज को लखनऊ ले गया। वहीं लखनऊ से औरास वापसी की पर्ची कटा वापस जा रहे ठेकेदार शतीश चंद्र को भी एक्सप्रेस-वे पर नहीं जाने दिया गया। इसके अलावा लखनऊ जा रहे ब्लाक कर्मचारी निर्मल मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, सुशील आदि भी घंटों खडे़ रहे। इस बारे में सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह चंदेल ने बताया कि कुछ वाहन इन कट से चढ़कर गलत साइड में चलते हैं जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। निर्माणाधीन कट का निर्माण पूरा होने के बाद ही चालू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी