संक्रमण मुक्त होने के बाद चेस्ट जांच जरूरी

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले तमाम संक्रमितों के सीने में द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:14 AM (IST)
संक्रमण मुक्त होने के बाद चेस्ट जांच जरूरी
संक्रमण मुक्त होने के बाद चेस्ट जांच जरूरी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले तमाम संक्रमितों के सीने में दर्द और जकड़न की आम शिकायत है। इससे संक्रमण से जीत चुके लोग भी संक्रमण को लेकर मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। इस तरह की शिकायत को लेकर वरिष्ठ फिजीशियन और चेस्ट रोग विशेषज्ञ का कहना है कि जिन लोगों को इस तरह की शिकायत है उन्हें चेस्ट एक्सरे करा डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित अग्निहोत्री ने कहा कि वायरस फेफड़ों पर असर डालता है जिससे कुछ खराबी भी आ सकती है। इसके कारण कोविड निगेटिव रिपेार्ट आने के बाद भी इस तरह की शिकायत बनी रहती है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने के बाद चेस्ट एक्सरे कराना जरूरी है। क्योंकि उससे यह साफ हो जाएगा कि संक्रमण ने शरीर के किन अंगों पर प्रभाव छोड़ा है।

chat bot
आपका साथी