दो न्यूज चैनल के कैमरामैन तीस हजारी कोर्ट में तलब

तीस हजारी कोर्ट के न्यायाधीश का शमन माखी दुष्कर्म कांड के दो गवाहों के पास पहुंचा तो उनकी धड़कनें अचानक बढ़ गईं। वह शमन आने के बाद से वकीलों की राय लेने को चक्कर लगाते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:24 AM (IST)
दो न्यूज चैनल के कैमरामैन तीस हजारी कोर्ट में तलब
दो न्यूज चैनल के कैमरामैन तीस हजारी कोर्ट में तलब

जागरण संवाददाता, उन्नाव : माखी गांव की दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दो न्यूज चैनलों के कैमरामैन को समन जारी कर सोमवार (23 सितंबर) को तलब किया है। दोनों मामले में सीबीआइ के गवाह हैं। समन आने के बाद दोनों वकीलों से जानकारी लेते रहे कि कोर्ट उनसे क्या पूछ सकती है।

गवाहों में एक सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मसवासी सरांय का निवासी है और दूसरा सदर कोतवाली के गांव बरवट का रहने वाला है। इसके अलावा उन्नाव शहर निवासी एक न्यूज चैनल के पत्रकार को भी पूर्व में बुलाया गया था लेकिन उनकी गवाही नहीं हो सकी थी। इसलिए उन्हें भी इसी दिन का बुलावा आ सकता है। इन लोगों को तय तारीख पर सुबह 10 बजे कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया हैं।

chat bot
आपका साथी