18 अगस्त को तय होगा असोहा ब्लाक प्रमुख का भाग्य

18 अगस्त को तय होगा असोहा ब्लाक प्रमुख का भाग्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 04:02 AM (IST)
18 अगस्त को तय होगा असोहा ब्लाक प्रमुख का भाग्य
18 अगस्त को तय होगा असोहा ब्लाक प्रमुख का भाग्य

18 अगस्त को तय होगा असोहा ब्लाक प्रमुख का भाग्य

संवाद सहयोगी ,पुरवा उन्नाव : असोहा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब जिला प्रशासन ने अविश्वास के लिए 18 अगस्त को बैठक की तारीख तय कर दी है। तारीख घोषित होते ही ब्लाक क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव के खिलाफ पिछले दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा नेता व बीडीसी आनंद गुप्ता के साथ 25 जुलाई को जिलाधिकारी को हलफनामा देकर अविश्वास लाने का प्रस्ताव सौंपा था। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के लिए आदेशित किया था। सोमवार को जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय से ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव को देखते हुए 18 अगस्त की तारीख बैठक के लिए तय कर दी है। इसी के साथ बीडीसी सदस्यों को अपने-अपने पाले में लाने के लिए वर्तमान ब्लाक प्रमुख व आनंद गुप्ता के समर्थन में गाडियां क्षेत्र में बीडीसी सदस्यों से संपर्क करने के लिए दौड़ने लगी है। इसी के साथ क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। बता दें की जुलाई 2021 में हुए चुनाव मे सपा समर्थित बीतेन्द्र यादव ने भाजपा समर्थित आनंद गुप्ता को 14 मतों से ब्लाक प्रमुख चुनाव हराया था। ब्लाक में कुल 77 बीडीसी सदस्य हैं। जिसमें एक बीडीसी जेल में है। कार्यवाहक एडीओ पंचायत प्रमोद सिंह ने बताया की 18 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के बाद वोटिंग होगी। जिसकी नोटिस सभी बीडीसी सदस्यों को भेजी जा रही है, जबकि चुनाव संबंधित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।

chat bot
आपका साथी