दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं आशा बहू

जासं उन्नाव आशा बहू गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं। कलेक्ट्रेट में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:00 PM (IST)
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं आशा बहू
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं आशा बहू

जासं, उन्नाव : आशा बहू गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहीं। कलेक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सदर विधायक पंकज गुप्ता से मिलकर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए मदद मांगी। विधायक ने उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। धरना की जानकारी मिलने पर सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने नोडल अधिकारी को आशाओं से बात करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने धरना स्थल पहुंच आशाओं से बात कर उनकी समस्या जानी। उन्होंने उनका ज्ञापन लेकर सीएमओ दिया। सीएमओ ने बताया कि मानदेय बढ़ाने की मांग है जो एनएचएम निदेशक के स्तर की है। उनका ज्ञापन शासन और निदेशक एनएचएम को भेजा जाएगा। उधर धरना दे रहीं आशाओं का कहना था कि हम सभी 26 अक्टूबर को लखनऊ में घरना देंगी। उन्होंने बताया कि अभी हड़ताल चलती रहेगी। आशाओं की मांग है कि उन्हें 18 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। धरना देने वाली आशाओं में मिथिलेश, गीता, पूनम, राखी, स्वाती, निशा देवी, ममता आदि प्रमुख रहीं।

chat bot
आपका साथी