प्रदूषण अधिकारियों के अनुसार गंगा का पानी शुद्ध

जागरण संवाददाता, उन्नाव: रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में भारी संख्या में मछलियों के मर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 08:47 PM (IST)
प्रदूषण अधिकारियों के अनुसार गंगा का पानी शुद्ध
प्रदूषण अधिकारियों के अनुसार गंगा का पानी शुद्ध

जागरण संवाददाता, उन्नाव: रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में भारी संख्या में मछलियों के मरने की खबर फैलते ही जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी सक्रिय हुए और उन्होंने जिले के औद्योगिक क्षेत्र से होकर गंगा में मिलने वाली सिटी जेल ड्रेन व लोनी ड्रेन के पानी के सैंपल लिए। साथ ही इसमें घुले प्रदूषणकारी तत्वों को भी मापा गया। अधिकारियों की मानें तो पानी में पर्याप्त ऑक्सीजन है और मछलियों के मरने का कारण इन ड्रेनों का पानी नहीं है।

बता दें कि बीते दिनों रायबरेली जिले के अंतर्गत गंगा नदी में बड़ी संख्या में मछलियां मर गई थीं। इस घटना में उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्रों से होकर गंगा में गिरने वाली दो प्रमुख ड्रेनों सिटी जेल ड्रेन व लोनी ड्रेन के पानी को कारण माना गया था। इस पर मुख्यालय से जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को इन ड्रेनों के पानी की जांच के आदेश मिले। इस पर अधिकारियों ने शनिवार को दोनों ड्रेनों व गंगा नदीं का सैंपल लिया। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी विमल कुमार ने बताया कि दोनों ड्रेनों का पानी गंगा तक नहीं पहुंच रहा है। यह नदी से काफी पहले ही सूख गई हैं। बताया कि गंगा के पानी का भी सैंपल चेक किया गया तो इनमें ऑक्सीजन की मात्रा भी पर्याप्त मिली है। बताया कि सैंपल को लैब भेजते हुए इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी