एनएच पर अवैध पार्किंग बढ़ा रही दुर्घटनाएं, फिर भी अनदेखी

संवाद सूत्र नवाबगंज राजमार्ग पर खराब खड़े एवं गलत पार्क किए जाने वाले वाहन यातायात के लिए यमद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:54 PM (IST)
एनएच पर अवैध पार्किंग बढ़ा रही दुर्घटनाएं, फिर भी अनदेखी
एनएच पर अवैध पार्किंग बढ़ा रही दुर्घटनाएं, फिर भी अनदेखी

संवाद सूत्र, नवाबगंज: राजमार्ग पर खराब खड़े एवं गलत पार्क किए जाने वाले वाहन यातायात के लिए यमदूत बने हुए हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी से दुर्घटनाएं बढ़ रहीं हैं और तमाम लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर हर किमी में इस लापरवाही के सबूत मिलते हैं। अनदेखी का आलम है कि टोल के निकट ही दर्जनों वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं।

वाहनों को हटाने के लिए न तो थाना पुलिस कोई कदम उठा रही है न ही टोल टैक्स वसूल रही कंपनी। कहने को तो टोल टैक्स कंपनी के पास क्रेन आदि की व्यवस्था है, लेकिन ऐसे वाहनों को वे भी तब तक हटवाने का जिम्मा नही लेते जब तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति न बने या पुलिस हस्तक्षेप न करे। इसके अलावा एआरटीओ तो शायद ही इस ओर कभी गंभीर होता दिखा हो। इस पर जब जिम्मेदारों की बात करें तो एक-दूसरे पर जिम्मेदारी सौंपकर चुप हो जाते हैं। पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिलती तो प्राइवेट क्रेन बुलाकर वाहन हटवाते हैं, जबकि यह जिम्मेदारी एनएचआइ और टोल टैक्स वसूल रही कंपनी की है। उधर टोल बैरियर प्रभारी का कहना है जानकारी मिलने पर वाहन हटवाए जाते हैं, जबकि हकीकत ठीक उलट है। अजगैन कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार, सोहरामऊ एसओ का कहना है कि सड़क ठीक रखना और खड़े खराब वाहनों को सुरक्षा को मानकों के तहत हटवाना व दूसरे रखरखाव संबंधी काम एनएचआई का है। जानकारी मिलने हम लोग वाहन हटवा कर रास्ता साफ कराते हैं। इसके लिए हमें प्राइवेट क्रेन बुलानी पड़ती है। जबकि एनएचआई को चाहिए कि अपनी क्रेन लेकर वह खड़े वाहनों को हटवाए।

-

यहां रहती अवैध पार्किंग

बजेहरा, सोहरामऊ थाने के पास, रसूलपुर के पास, 10 गुमटी, आशाखेड़ा के पास, टोल के पास, नवाबगंज पूुराने टोल के पास, पक्षी विहार के पास, अजगैन, बिचपरी, मुर्तजानगर व दही चौकी के पास।

-

स्थायी नहीं रहती अवैध पार्किंग

टोल प्रभारी चंद्र प्रकाश दीक्षित बताते हैं की एजेंसी की क्रेन ऐसे वाहनों को हटवाती है। टोल के पास खड़े वाहनों के बारे में बताया की स्थायी नही रुकते हैं। खड़े होते ही ऐसे वाहनों को उनके कर्मचारी भगा देते हैं।

chat bot
आपका साथी