शार्ट-सर्किट से मिर्च गोदाम में लगी आग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: शहर के मोहल्ला एबी नगर में मकान की दूसरी मंजिल पर बने धनिया-मिर्च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:19 PM (IST)
शार्ट-सर्किट से मिर्च गोदाम में लगी आग
शार्ट-सर्किट से मिर्च गोदाम में लगी आग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: शहर के मोहल्ला एबी नगर में मकान की दूसरी मंजिल पर बने धनिया-मिर्च गोदाम में देर रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची दमकल ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिर्च के धुंए से पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मची रही। गोदाम मालिक ने हजारों के नुकसान की बात कही है।

758, मोहल्ला एबी नगर में हनुमान चौधरी के बेटे अजय चौधरी ने दूसरी मंजिल पर मिर्च, धनिया, हल्दी पीसने का गोदाम बना रखा है। शनिवार रात 11 बजे कमरे में टेंपिग लगे तार से हुई शार्ट-सर्किट से आग लग गई। मिर्च जलने से उठा धुंआ आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना तो सभी घरों से बाहर निकल आए। मकान की दूसरी मंजिल से तेज धुंआ देख पड़ोसी ने दमकल को घटना की जानकारी दी। मौके पर टीम के साथ पहुंचे फायर स्टेशन अफसर शिवदरश ने मॉस्क और रुमाल बांधकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इस दौरान पिसाई मशीन, धनिया और मिर्च के कुछ बोरे सही सलामत बाहर निकाल लिए। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम मालिक ने बताया कि अभी उसने हाल ही में काम शुरू किया था। उसने हजारों के नुकसान का अनुमान लगाया है।

chat bot
आपका साथी