सीबीएसई 10 वीं में 97.89 फीसद परीक्षार्थी सफल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 12वीं की तरह 10वीं के नतीजे सोमवार अपराह्न जारी कर सभी को एक बार फिर से चौंकाने का कार्य किया। परीक्षा में बैठे 102

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:29 AM (IST)
सीबीएसई 10 वीं में 97.89 फीसद परीक्षार्थी सफल
सीबीएसई 10 वीं में 97.89 फीसद परीक्षार्थी सफल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 12वीं की तरह 10वीं के नतीजे सोमवार अपराह्न जारी कर सभी को एक बार फिर से चौंकाने का कार्य किया। परीक्षा में बैठे 1028 परीक्षार्थियों में 97.89 फीसद सफल रहे। पिछले साल 646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उसमें पास परीक्षार्थियों का फीसद 96.91 रहा था।

दो मई को सीबीएसइ ने 12वीं के नतीजे जारी कर परीक्षार्थियों के साथ स्कूलों को चौंका दिया था। उम्मीद लगायी जा रही थी कि 10वीं के परिणाम दो दिन बाद रविवार को जारी होंगे। लेकिन, यहां फिर से सभी को चौंकाते हुए सोमवार दोपहर पौने तीन बजे नतीजे जारी कर दिए गए। परीक्षा परिणाम जारी होने की एडवाजरी जारी होते हुए परीक्षार्थी के साथ स्कूल अलर्ट हो गए थे। सीबीएसइ की वेबसाइट पर दोपहर ढाई बजे से ही रिजल्ट को सर्च करने का सिलसिला शुरू हो गया था। पौने तीन बजे नतीजे जारी हुए। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय काली मिट्टी फतेहपुर चौरासी की छात्रा वैष्णवी तिवारी ने 97.4 अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान पाया। छात्रा ने 500 में 487 अंक अर्जित किया। वहीं दूसरे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर (एसवीएम) सीनियर सेकेंड्री स्कूल आर्यन द्विवेदी 97 फीसद अंक के साथ रहे। इन्होंने 500 में 485 अंक पाए। तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय की छात्रा शांभवी मिश्रा ने 500 में 483 अंक पाकर 96.6 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। पिछले साल के मुकाबले परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। सबसे बेहतर परीक्षा परिणाम आदर्श विद्या मंदिर के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल का रहा। यहां के ज्यादातर परीक्षार्थियों ने बेहतर अंक के साथ परीक्षा पास की। इन स्कूलों के परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा।

chat bot
आपका साथी