खुलेआम घूमकर धमका रहे आरोपी

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jun 2012 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2012 09:58 PM (IST)
खुलेआम घूमकर धमका रहे आरोपी

उन्नाव, नगर संवाददाता : दलितों की भूमि पर लगे पेड़ जबरन कटवा लेने और मार-पीटकर उत्पीड़न किए जाने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। खुलेआम घूम रहे अभियुक्त लगातार धमकी दे रहे हैं।

यह आरोप थाना माखी थाना क्षेत्र के गांव कोरारी खुर्द से आए आधा सैकड़ा दलित वर्ग के ग्रामीणों का है। उक्त गांव के रहने वाले महिला पुरुषों ने गुरुवार को एसपी से भेंट कर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा है कि पूर्व में कुछ दबंगों ने बंगला आदि गिरा असलहों की दम पर मार-पीटकर पेड़ कटवा लिए थे, जिसका मुकदमा 17 दिसंबर 2011 को रामपाल पासी ने दर्ज कराया था। उसके बाद से आज तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की। खुलेआम घूम रहे आरोपी अब जान से मार देने की धमकी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक जे. रवींदर गौड ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सीओ जांच कर जिनके विरूद्ध साक्ष्य मिलेंगे उन्हें गिरफ्तार करवा कर जेल भेजेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी