श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए 86 प्रवासी

जागरण संवाददाता उन्नाव दूसरे राज्यों से प्रवासी-मजदूरों की घर वापसी जारी है। श्रमिक स्पेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 08:12 PM (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए 86 प्रवासी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए 86 प्रवासी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : दूसरे राज्यों से प्रवासी-मजदूरों की घर वापसी जारी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उन्नाव स्टेशन पर सोमवार को देर शाम तक करीब 86 प्रवासी उतरे। आरपीएफ और जीआरपी ने शारीरिक दूरी बनाकर सभी की थर्मल स्क्रीनिग करा स्टेशन से जाने दिया।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासी तहसील सदर समेत पुरवा आदि तहसील से रहे। ट्रेन आने की कोई सूचना रेलवे के पास न होने से प्रवासियों की स्क्रीनिग कराने में वक्त लगा। स्क्रीनिग के लिए प्रवासियों को रुकना पड़ा। स्टेशन से घर तक जाने के लिए उन्हें स्टेशन से कोई भी संसाधन मुहैया न होने पर वह जैसे तैसे बस स्टेशन पहुंचे। अलग-अलग ट्रेन से आने वाले प्रवासियों में सबसे ज्यादा प्रवासी पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे, जो मुंबई से उन्नाव पहुंचे।

--------------------

गिट्टी पैकिग में प्रभावित हुआ रेल रूट

- मगरवारा-गंगाघाट रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर गिट्टी पैकिग का कार्य रेल पथ विभाग द्वारा सोमवार को डेढ़ घंटे का ब्लॉक लेकर कराया गया। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ब्लॉक पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12.50 बजे तक रहा। लखनऊ से कानपुर आ रही ट्रेनें ब्लॉक अवधि में उन्नाव रोकी गईं।

chat bot
आपका साथी