कोरोना को हरा 349 हुए स्वस्थ, एक की मौत

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना का ग्राफ दो दिन से लगातार कम रहा और स्वस्थ होने वालों का ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:11 PM (IST)
कोरोना को हरा 349 हुए स्वस्थ, एक की मौत
कोरोना को हरा 349 हुए स्वस्थ, एक की मौत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना का ग्राफ दो दिन से लगातार कम रहा और स्वस्थ होने वालों का ग्राफ ऊपर उठ रहा है। सोमवार को संक्रमितों में 349 कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए हैं। वहीं 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि पहले से संक्रमित मरीजों में एक की मौत हो गई है।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि लखनऊ के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सोमवार को 2242 लोगों की कोविड जांच कराई गई। एंटीजन जांच में नौ, आरटीपीसीआर रिपेार्ट में 25, टू नाट से एक और अन्य लैब से 38 लोग मिलकार 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 25 सफीपुर में 22, नवाबगंज तीन, पुरवा तीन, मियागंज चार, असोहा व सिकंदरपुर सरोसी , बांगरमऊ, गंजमुरादाबाद, फतेहपुर चौरासी में एक-एक, बीघापुर में सात, हिलौली में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 5,40,511 की कोविड जांच कराई गई है। जिसमें अब 12,371 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में 168 की मौत हो चुकी है जबकि 10,025 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में 2152 सक्रिय केस रह गए हैं।

.........

साढ़े तीन हजार सैंपल की नहीं आई रिपेार्ट

- सीएमओ ने बताया कि कोविड जांच अभियान के तहत आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए सैंपल में अभी तक 3595 की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जांच रिपोर्ट न आने से उन मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल रहा है जो संक्रमित हैं।

.........

होमआइसोलेशन में रहकर कोरोना को रहे हरा

- सोमवार को कोरोना पॉजिटिव में 349 स्वस्थ हुए। जिनमें सरस्वती मेडिकल कॉलेज से 7 को डिस्चार्ज किया गया जबकि 331 होमआइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुए। जबकि 11 एल-थ्री कोविड हॉस्पिटल से स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी