लर्निंग आउटकम की परीक्षा में बैठे 242965 बच्चे

जिला बेसिक शिक्षा परिषद के सभी 3137 विद्यालयों में बुधवार को लर्निंग आउटकम की परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें प्राथमिक और उच्च प्रावि में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता में कितना सुधार हुआ है। इस बात का संज्ञान परीक्षा के माध्यम से लिया गया है। अब रिजल्ट बताएगा कि बेसिक शिक्षा में जिले के अंदर गुणवत्ता का स्तर क्या है। यह लर्निंग आउटकम के दूसरे चरण की परीक्षा रही। पहले चरण की परीक्षा का आयोजन आठ नवंबर 2019 में हुआ था। सफीपुर में प्रभारी मन्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बिरजू भारती ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:08 AM (IST)
लर्निंग आउटकम की परीक्षा में बैठे 242965 बच्चे
लर्निंग आउटकम की परीक्षा में बैठे 242965 बच्चे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला बेसिक शिक्षा परिषद के सभी 3137 विद्यालयों में बुधवार को लर्निंग आउटकम की परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिसमें प्राथमिक और उच्च प्रावि  में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता में कितना सुधार हुआ है, इस बात का संज्ञान परीक्षा के माध्यम से लिया गया है। यह लर्निंग आउटकम के दूसरे चरण की परीक्षा रही।  सफीपुर में प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बिरजू भारती ने निरीक्षण किया।

जनपद में 2305 प्राथमिक एवं 832 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 260054  छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शासन के निर्देश पर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे। लर्निंग आउटकम के नाम से किए गए इन प्रयासों से छात्र-छात्राओं को जोड़ने-घटाने, गुणा और भाग करने, व्याकरण, सम-विषम  आदि कौशलों के विकास को बढ़ावा दिया गया। लर्निंग आउटकम कितना कारगर हुआ इसका पता परीक्षा के जरिये चलेगा। शासन के निर्देश पर जनपद में आठ नवंबर को लर्निंग आउटकम की पहले चरण की परीक्षा हुई थी। बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि  कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पहले चरण की परीक्षा में शामिल किया गया था। इस चरण की परीक्षा में कक्षा  3, 4 के  बच्चे भी शामिल हुए हैं।

----------------

नगर क्षेत्र में अनुपस्थित रहे 35 बच्चे

= लर्निंग आउटकम की परीक्षा के दौरान नगर क्षेत्र में पंजीकृत 220 परीक्षार्थियों में 35 गैर हाजिर हुए। ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में पंजीकृत परीक्षार्थियों में उपस्थिति ज्यादा रही। कक्षा 1 और 2 को छोड़कर अन्य कक्षाओं में करीब 243000 बच्चे पंजीकृत रहे।

----------------

मंडलीय अधिकारी ने देखी परीक्षा की शुचिता

- सफीपुर ब्लाक क्षेत्र के 182 स्कूलों में ग्रेडेड लर्निंग परीक्षा में 10259 छात्र शामिल हुए। जिसका निरीक्षण प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बिरजू भारती ने किया।  अटवा उच्च प्राथमिक विद्यालय मे निरीक्षण को पहुंचे प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने आवश्यक दिशा निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी सफीपुर अरुण अवस्थी को दिए।

chat bot
आपका साथी