मुकदमा लड़ने पर वकील को मिली धमकी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जानलेवा हमला, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के एक मुकदमे की पैर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST)
मुकदमा लड़ने पर वकील को मिली धमकी
मुकदमा लड़ने पर वकील को मिली धमकी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जानलेवा हमला, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के एक मुकदमे की पैरवी कर रहे वकील को विपक्ष के लोगों द्वारा निपट लेने की धमकी दी गई है। पीड़ित वकील ने साथी वकीलों के साथ एसपी से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई के साथ सुरक्षा की मांग की है। एसपी ने पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

शहर के मोहल्ला सिविल लाइन्स निवासी अजय द्विवेदी पेशे से वकील हैं। कचहरी कोर्ट कंपाउंड के 2/6 में उनका चेंबर है। वकील ने गुरुवार को एसपी नेहा पांडेय को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2015 में गंगाघाट थाना में अरझोरामऊ गांव निवासी छेदीलाल ने प्रताप, संजय, हरिओम समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, जो वर्तमान में जिला न्यायाधीश के यहां विचाराधीन है। पीड़ित वकील का आरोप है विपक्ष के प्रताप ने बुधवार शाम उनको फोन किया। फोन पर राजेश भदौरिया नाम के युवक ने पहले बात की फिर उसे छेदीलाल का मुकदमा लड़ने पर निपट लेने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को आरोपी की रिकार्डिंग सबूत के साथ पेश कर कार्रवाई के साथ सुरक्षा की मांग की है। एसपी ने सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार ¨सह को जांच के निर्देश देकर पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी