तिरपाल काट उड़ाया लाखों रुपये का तार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर चोरों ने ट्रक को निशाना बना तिरपाल काटकर लाखों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
तिरपाल काट उड़ाया लाखों रुपये का तार
तिरपाल काट उड़ाया लाखों रुपये का तार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर चोरों ने ट्रक को निशाना बना तिरपाल काटकर लाखों रुपये कीमत का 35 बंडल एल्युमिनियम का तार पार कर दिया। जर्जर मार्ग पर दहशत में चालक ने ट्रक नहीं रोका। अचलगंज के पेट्रोल पंप पर जब तक चालक ट्रक रोकता चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो चुके थे। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

एटा अंगरैया के नगला सविता गांव निवासी विजय शर्मा पुत्र राकेश एल्युमिनियम तार के बंडल लेकर इलाहाबाद को चला। 21 मई की रात उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर अचलगंज थाना क्षेत्र बाबाखेड़ा मोड़ के पास चोर ट्रक में चढ़ गए और तिरपाल को चाकू से फाड़ने लगे। करीब छह बदमाशों की करतूत को चालक भांप गया पर खुद की जान खतरे में देख बिना विरोध किए ट्रक आगे बढ़ाता गया। उसे अंदेशा था कि उसने ट्रक रोका तो सुनसान सड़क में उसके साथ अनहोनी हो सकती है। अचलगंज के लोहचा स्थित पेट्रोल पंप पर रोशनी देख उसने ट्रक रोका और खिड़की से उतर दूर भागकर खड़ा हुआ। ट्रक के पीछे किसी को न देख हिम्मत जुटा वह पीछे गया, जहां उसे तिरपाल कटा मिला। उसने किसी तरह आसपास के लोगों को जानकारी दी। कुछ लोग इकट्ठा हुए तो उसने बंडल चेक किए जिसमें 35 बंडल तार गायब मिले। लाखों कीमत तार चोरी होने की जानकारी उसने ट्रक मालिक को दी। ट्रक मालिक के साथ आसपास के लोगों के कहने पर वह अचलगंज थाना गया पर पुलिस ने मामला कोतवाली का बता उसे चलता कर दिया। चार दिन बाद हारकर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी