हादसे में ट्रैफिक सिपाही की मौत

संवाद सूत्र, नवाबगंज (उन्नाव) : लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र में टायर फटने से लोडर बेका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 09:05 PM (IST)
हादसे में ट्रैफिक 
सिपाही की मौत
हादसे में ट्रैफिक सिपाही की मौत

संवाद सूत्र, नवाबगंज (उन्नाव) : लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र में टायर फटने से लोडर बेकाबू हो पलट गया। लोडर की चपेट में आकर बाइक सवार ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई जबकि लोडर सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि वह लखनऊ में तैनात था।

मंगलवार शाम लोडर पर सवार लोग लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे थे। सोहरामऊ के पास लोडर पहुंचते ही टायर फट गया। रफ्तार तेज होने से चालक स्टेय¨रग से नियंत्रण खो बैठा। जिससे लोडर पलक झपकते ही पलट गया। इसी बीच पीछे बाइक से आ रहा कानपुर देहात के मूसानगर निवासी ट्रैफिक सिपाही प्रकाशचंद्र (40) लोडर की चपेट में आकर बाइक समेत सड़क पर घिसटता चल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर लोडर सवार लोगों में बुद्धिमान ¨सह निवासी कांथा, नीतेश निवासी रवनहार, सजीवन निवासी भैसौरा, चंदन निवासी रवनहा, सज्जन निवासी कन्हईखेड़ा, विजयधर निवासी भैसौरा गंभीर रूप से घायल हो गए। यही सभी लोडर पर सवार होकर लखनऊ से कानपुर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को नवाबगंज स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां से नीतेश, सजीवन, चंदन, सज्जन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

---------------------

तीन दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

अजगैन पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सिपाही प्रकाश चंद्र शहर के सिविल लाइंस मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर पत्नी बच्चों के साथ रहता था। तीन दिन पहले ही बीमारी से पत्नी की मौत हुई थी।

chat bot
आपका साथी