डीएम ने सुनाया फरमान, लापरवाह हलाकान

उन्नाव, जागरण टीम: मुख्यमंत्री की तीन नंबर से शुरू हो रही संभावित रथयात्रा और 4 नवंबर को जनपद में सं

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 10:27 PM (IST)
डीएम ने सुनाया फरमान, लापरवाह हलाकान

उन्नाव, जागरण टीम: मुख्यमंत्री की तीन नंबर से शुरू हो रही संभावित रथयात्रा और 4 नवंबर को जनपद में संभावित कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार को प्रशासन तेवर में नजर आया। अतिक्रमण से घिरे फोललेन व साइकिल ट्रैक को साफ कराने से लेकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता और अधूरे कार्यों तक पर डीएम सुरेंद्र ¨सह के तेवर तल्ख हुए। मौके पर पहुंच कर हाल देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। खुद तो अतिक्रमण हटवाने के लिए लोगों को फरमान तो सुनाया ही साथ ही अधिकारियों को भी आगाह कर दिया। टेंपो की अराजकता को देख उसे तत्काल हटाने के आदेश दिए और एआरटीओ व यातायात प्रभारी को दो टूक कहा कार्रवाई करो वरना कार्रवाई के लिए तैयार हो जाओ। लोनिवि के अभियंता हो या फिर ठेकेदार सब के लिए 28 तारीख की डेड लाइन निर्धारित कर दी। उन्हें हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए। न पूरा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दे दी।

दुख ही संभाल ली अतिक्रमण की कमान

लगभग 12 बजे डीएम सुरेंद्र ¨सह गांधी नगर तिराहे पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्हें फल के ठेलों और स्ट्रीट लाइट पोलों पर लगी होर्डिंग दिख गई। यह देखते ही वह भड़क गए। ईओ नगर पालिका को आड़े हाथ लेते हुए कहा सड़क पर अतिक्रमण नजर आया तो ठीक नहीं होगा। पक्की दुकाने नाले के उसपार रहेगी। और ठेले बाहर जायेंगे। यह कहते हुए उन्होंने खुद ही होर्डिंगों को हटवाना शुरू कर दिया। यह देख मौजूद अधिनस्थों को पसीना आने लगा। कुछ आगे बढ़े तो टेंपो साइकिल ट्रैक पर नजर आ गया। देखते ही टीएसआई, एआरटीओ, सीओ सिटी का तलब किया। बोले यह टेंपो नजर नहीं आनी चाहिए। पालिका इसके लिए जगह चिह्नित करें ठेका उठाये वहां खड़ी की जाये। नहर के इस पार नजर आयी तो ठीक नहीं होगा। बस फिर क्या था आनन फानन सब टेंपो हटवाने लगे।

गुणवत्ता देखी तो छूटा पसीना : निरीक्षण का अगला पड़ाव लोनिवि की सड़क दिखी। उन्होंने जूते की एडी से सड़क पर चोट की तो गिट्टी उखड़ने लगी, मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के सेंट्रल जोन के चीफ इंजीनियर को बुलाकर कहा ठेकेदार को बुला कर इसे दिखा दे, 28 से पहले यह सब ठीक नहीं हुआ तो सोच ले सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी जायेगी। साइकिल पथ की डिवाडर की गुणवत्ता देख ही रहे थे तभी नजर अधूरे नाले पर पड़ी तो बेले इसे कौन ठीक करेगा। 28 से पहले सुधर जाना चाहिए। इस बीच उन्हें निर्माण कार्य की गुणवत्ता कई स्थानों पर देखी और शुक्लागंज के लिए निकल गए। इसी के बाद एआरटीओ प्रवर्तन सियाराम वर्मा, टीएसआई जेएन ¨सह आदि टेंपो स्टैंड पहुंचे और अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी