गोद लिए गांवों का सच छिपा रहे अफसर!

उन्नाव, जागरण संवाददाता : राज्य पोषण मिशन के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए अधिक

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 08:18 PM (IST)
गोद लिए गांवों का सच छिपा रहे अफसर!

उन्नाव, जागरण संवाददाता : राज्य पोषण मिशन के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए अधिकारियों ने जो गांव गोद लिए वहां के बच्चे कुपोषण से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। गांवों को गोद लेने वाले अधिकारी भ्रमण कर कुपोषित बच्चों का हालचाल लेना गंवारा नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने सचेत किया है कि वह गांवों में जाएं और भ्रमण आख्या समय से उपलब्ध कराएं।

भ्रमण न किए जाने का खुलासा गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी संजीव ¨सह द्वारा की गई समीक्षा में हुआ। श्री ¨सह कलेक्ट्रेट के पन्नालाल हाल में आयोजित जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से गोद लिए गांवों के भ्रमण की आख्या रिपोर्ट मांगी जिसमें डीएसओ समेत आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों ने भ्रमण आख्या ही नहीं दी थी। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब समेत सचेत किया कि बीएचएनडी दिवसों बुधवार और शनिवार को गांवों का भ्रमण करें और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर कुपोषित बच्चों की वर्तमान हालत सहित अपनी भ्रमण रिपोर्ट सीधे उनको भेजने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा अति कुपोषित बच्चों को पोषण एवं पुर्नवास केंद्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुपोषण से मुक्त कराने की इस मुहिम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं का सहयोग लें। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके गौतम, सीएमएस डॉ. एसपी चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरीमसूद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी