कटुता भुला चार दंपतियों ने मिलाया हाथ

उन्नाव, जागरण संवादसूत्र: घरेलू विवाद और आपसी कलह के चलते पुलिस तक पहुंचे पति-पत्नी के बीच के विवादो

By Edited By: Publish:Mon, 15 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2016 01:01 AM (IST)
कटुता भुला चार दंपतियों ने मिलाया हाथ

उन्नाव, जागरण संवादसूत्र: घरेलू विवाद और आपसी कलह के चलते पुलिस तक पहुंचे पति-पत्नी के बीच के विवादों में रविवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में दस दंपतियों को एक बेंच पर बैठाकर आपसी वार्ता कराई गई जिसमें चार दंपतियों ने पूर्व के विवादों को भुलाकर वैवाहिक जीवन शुरु करने का संकल्प लिया। केंद्र सदस्यों ने उनहें विदाई दी।

पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को वैवाहिक जीवन के विवादों का निसतारण हुआ। जिन दस दंपतियों को बुलाया गया था उन्हें केंद्र में सदस्यों की मौजूदगी में आमने सामने एकमंच पर बैठाकर वार्ता कराई गई। चार दंपतियों ने सभी कटुता भूला एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए। जिन्हें परामर्शकेंद्र सदस्यों में परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी मंजू कनौजिया, नन्दिनी शुक्ला व रश्मि राज तथा सलाहकार मण्डल के राजेन्द्र ¨सह सेंगर, प्रभा यादव, अबरार हुसैन, राम शंकर वर्मा, राम स्नेही यादव, यतीन्द्र नाथ मिश्रा, डा. मनीष ¨सह सेंगर, डा. आशीष श्रीवास्तव, तब्बसुम नफीस, सबीहा उमर आदि ने उन्हें विदाई दी। नीलम पत्नी पप्पू थाना अचलगंज के मामले में पुलिस अधीक्षक ने अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी