झांसा देकर एटीएम से निकाले 31 हजार

उन्नाव, जागरण संवाददाता: शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी नौकरी के लिए आवेदन फार्म बेचने वाले एक द

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 10:39 PM (IST)
झांसा देकर एटीएम से निकाले 31 हजार

उन्नाव, जागरण संवाददाता: शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी नौकरी के लिए आवेदन फार्म बेचने वाले एक दुकानदार को जाल साजों ने अपने झांसे में फंसा 31 हजार रुपए उसके खाते से निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी भी तब हुई जब उसके खाते से पैसे निकलने का उसके मोबाइल फोन पर मैजेस मिला। इसपर वह खाते में पैसे चेक करने पहुंचा तो पता चला कि वह तो ठगी का शिकार हो गया।

सिविल लाइंस निवासी अजय कुमार पुत्र अन्नत राम रेलवे क्रा¨सग के निकट नौकरी आदि के लिए फार्म बेचने की दुकान करता है। बताते हैं कि शुक्रवार शाम उसके मोबाइल पर 7979909171 नंबर से फोन आया। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने बताया कि वह ओरिएंट बैंक आफ कामर्स से बोल रहा है। उसका एटीएम का रिनीवल होने का समय आ गया है यदि नहीं कराता है तो वह बंद हो जाएगा। अजय ने कहा कि इसके लिए क्या करना होगा। इसपर फोन पर बैठे आदमी ने उससे उसका कोड पूछा और जानकारी होने के बाद फोन काट दिया। कुछ समय बाद अजय के मोबाइल पर मैसेज आया। इसके तुरंत बाद एक बार फोन आया और कोड पूछा गया। अजय भी जालसाज के मनसूबों से अंजान होकर उसे सब बताता गया। रात में उसके बैंक के खाते से एक बार 18 हजार 400 और दूसरी बार में 13 हजार 400 रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे कुछ संदेह हुआ तो वह पास के एटीएम पर पहुंचा। वहां बैठे गार्ड के सुझाव पर उसने अपना खाता चेक किया तो उसे खुद के साथ 31 हजार रुपए की हेराफेरी होने की जानकारी हुई। इसपर उसने पुलिस को घटना की सूचना दी है।

chat bot
आपका साथी