गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : पूर्णिमा के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पु

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 06:56 PM (IST)
गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : पूर्णिमा के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। भोर पहर से शुरू हुआ स्नान देर शाम तक चलता रहा। दूर-दराज से चलकर आने वाले श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा। इस दौरान हर हर गंगे के जयघोष से गंगा के सारे घाट गूंजते रहे। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने बड़े ही विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन किया। इस दौरान धूप, दीप, अक्षत, रोली, चंदन, पुष्प, दूध, दही, शहद, घृत व नैवेद्य समर्पित कर लोगों ने मां गंगा से सुख और समृद्धि की कामना की। स्नान के दौरान मिश्रा कालोनी स्थित रामघाट, गंगा विशुनघाट, शिव बाबाघाट, पक्काघाट, कच्चा घाट, पुल के नीचे के घाट, बालूघाट, आनन्द घाट, व जाजमऊ के चंदन घाट समेत घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। विधि विधान से श्रद्धालुओं को पूजन अर्चन कराने वाले आचार्यो ने बताया कि पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा स्नान करने वाले भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है। उन्हें सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन अमृत वर्षा होती है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा का भी आनन्द लिया।

स्नान के बाद जमकर की खरीदारी

स्नान के बाद महिलाओं व युवतियों ने घाट किनारे सजी दुकानों से सौंदर्य प्रसाधन, लइया, व अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। इस दौरान दुकानदारों ने ग्राहकों से मनमाने पैसे वसूल किए।

chat bot
आपका साथी