पांच वीडीओ सहित 12 मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

जागरण संवाददाता उन्नाव लगातार हो रहे औचक निरीक्षणों में अनुपस्थित पर आर्थिक दंड भुगतने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:48 PM (IST)
पांच वीडीओ सहित 12 मिले अनुपस्थित, रोका वेतन
पांच वीडीओ सहित 12 मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : लगातार हो रहे औचक निरीक्षणों में अनुपस्थित पर आर्थिक दंड भुगतने वाले अधिकारी व कर्मचारी सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी के सामने एक बार फिर यही हालात आए। जब हसनगंज और जिला मुख्यालय स्थित नलकूप विभाग मिलाकर उच्चाधिकारी को कुल 12 लोग अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मियों में पांच ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य शामिल हैं। सभी का अनुपस्थिति वाले दिन का वेतन रोकते हुए सीडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति हसनगंज ब्लॉक में सुबह 10.05 पर पहुंचे, जहां उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि तमाम लोग बिना सूचना अथवा अवकाश प्रार्थनापत्र के कार्यालय से अनुपस्थित हैं। ब्लॉक में अनुपस्थित मिले रोहित सिंह राना, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रशान्त शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी (11 से 15 दिसम्बर तक अनुपस्थित), पूजा सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ( 11 से 15 दिसम्बर तक अनुपस्थित)। ऐसा चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी ( एक से आठ दिसम्बर तक अनुपस्थित)। जयकान्त, ग्राम पंचायत अधिकारी (14 व 15 दिसंबर को अनुपस्थित ), राम शंकर राम, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और शत्रोहन सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर का अनुपस्थिति वाले दिनों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीडीओ को कार्यालय और ब्लॉक परिसर में काफी गंदगी मिली। जिसकी साफ सफाई कराने के निर्देश सीडीओ ने दिए। ब्लॉक में मिली हीलाहवाली पर सीडीओ ने बीडीओ को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

--------------

नलकूप विभाग में यह मिले अनुपस्थित

- कार्यालय अधिशासी अभियंता, नलकूप में सर्वेश कुमार, वरिष्ठ सहायक ( 14 से 16 दिसंबर तक अनुपस्थित), कुलदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक, कृष्ण कुमार, कनिष्ठ सहायक, सुरेश चन्द्र, बेलदार ( 15 व 16 दिसंबर को अनुपस्थित) और प्रमोद कुमार, मुंशी सात से 16 दिसंबर तक अनुपस्थित पाए गए।

chat bot
आपका साथी