बुलडोजर आया न दस्ता, साफ हो गया रास्ता

उन्नाव, जागरण संवाददाता : शहर की सड़कों को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हट

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:07 AM (IST)
बुलडोजर आया न दस्ता, साफ हो गया रास्ता

उन्नाव, जागरण संवाददाता : शहर की सड़कों को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर भी दिखने लगा है। मंगलवार को पालिका के बुलडोजर और अतिक्रमण हटाओ अभियान दस्ता भले ही सड़क पर नहीं निकला हो पर वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन और कचेहरी रोड का के फुटपाथी दुकानदारों ने स्वयं दुकानें हटा ली। इससे सड़के भी चौड़ी नजर आई।

शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कराया है। अब तक बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और धवनरोड, अस्पताल रोड आदि पर बुलडोजर चलवा फुटपाथ को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। सोमवार को शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में पालिका प्रशासन ने मुनादी कराई थी कि मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लगाई गई दुकानें न हटाई तो उसे हटवा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे प्रशासन द्वारा कराई मुनादी का असर देखने को मिला कचेहरी रोड, जनपद न्यायालय और कब्बा खेड़ा रोड के दुकानदार पूरा दिन स्वयं ही अपनी दुकानें हटा फुटपाथ खाली करने में लगे रहे। हर दुकानदार में जल्द से जल्द अपनी दुकानें हटा फुटपाथ खाली करने की होड़ से नजर आ रही थी। उनमें यह भय समाया था कि अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता पता नहीं कब आ धमके। उधर पालिका के बड़े बाबू प्रवीन शर्मा की हार्ट अटैक होने से मौत हो जाने के कारण पालिका में कंडोलेंस हो गई। इससे मंगलवार को बुलडोजर नहीं निकले। बुलडोजर और अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारी भले ही सड़क पर न दिखे हो पर वीआईपी क्षेत्र की सड़क से अतिक्रमण गायब दिखा इससे सड़क चौड़ी नजर आई और लोगों को जाम का भी सामना नहीं करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी