किसान पर बाघ के हमले की खबर से हड़कंप

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : कन्हवापुर गांव के पास बैराज के जंगल में स्थित एक बाग में किसान पर बाघ के ह

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 10:03 PM (IST)
किसान पर बाघ के हमले की खबर से हड़कंप

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : कन्हवापुर गांव के पास बैराज के जंगल में स्थित एक बाग में किसान पर बाघ के हमले की खबर से ग्रामीणों व टीम के होश उड़ गए। किसान पर बाघ के हमले की खबर जंगल में आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। ग्रामीण रात के अंधेरे में हाथों में लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी लेकर किसान को बचाने के लिए उसके बाग में पहुंच गए, जहां पता चला कि किसान पूरी तरह से सही सलामत अपने बाग में आराम कर रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अफवाहों से दूर रहने का अनुरोध कर वापस भेज दिया।

रविवार की शाम करीब सात बजे कन्हवापुर के पास स्थित एक बाग में 50 वर्षीय गिरधारी पुत्र स्व. रतनू के ऊपर बाघ के हमले की खबर पूरे जिले में फैल गई। गांव में हड़कंप मच गया तो ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर बैराज मार्ग पर आ गए। यहां से दर्जनों बाइक सवार ग्रामीण गिरधारी के बाग पहुंचे तो पता चला कि किसान अपने बाग में अन्य आधा दर्जन लोगों के साथ आराम फरमा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ वन रक्षक राम बहादुर व शंकर शरण भी मुस्तैदी के साथ मौके पर पहुंचे और किसान के हालचाल लिए। किसान ने बताया कि वह अपने बाग में आराम कर रहा था। इस बीच उसके पास भी कई जगहों से फोन आए कि उस पर बाघ ने हमला बोल दिया है, जिसको उसने इंकार कर दिया। इसके बाद भी पूरे गांव में इस बात को लेकर शोर शराबा व रोना पीटना शुरू हो गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी