विकास कार्यो के अभिलेख न दिखाने पर वीडीओ निलंबित

उन्नाव, जागरण संवाददाता : परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी पीएन वर्मा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:25 AM (IST)
विकास कार्यो के अभिलेख न दिखाने पर वीडीओ निलंबित

उन्नाव, जागरण संवाददाता : परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी पीएन वर्मा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत माखी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख दिखाने के लिए ग्राम विकास अधकारी को तलब किया तो वह नदारद हो गए। यही नहीं गांव में मनरेगा के विकास कार्य ठप मिले, इंदिरा आवास की चयन सूची भी नहीं मिली इन अनियमितताओं से भड़के डीडीओ एवं पीडी का काम देख रहे श्री वर्मा ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया।

श्री वर्मा गुरुवार को ग्राम पंचायत माखी पहुंचे उन्होंने विकास कार्यो का निरीक्षण करने के बाद ग्राम विकास अधिकारी से विकास कर्यों के अभिलेख तलब किए। ग्राविअ जेपी सोनकर अभिलेख नहीं दिखा पाए। पीडी ने बताया कि इंदिरा आवास की सूची भी नहीं भेजी थी इसके साथ ही मनरेगा के विकास कार्य भी बंद मिले। श्री वर्मा ने बताया कि मांगने पर भी अभिलेख नहीं गए। इन अनियमितताओं और अनुशासन हीनता के आरोप में ग्राम्य विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीडीओ गंज मुरादाबाद को जांच करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी