सर्राफ को लूटने वाले पांच लुटेरों को बांगरमऊ पुलिस दबोचा

उन्नाव, जागरण संवाददाता: मुथरा के व्यापारियों से करोड़ो की लूट करने वाले नीली बत्ती लगे वाहन सवार बदम

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 08:49 PM (IST)
सर्राफ को लूटने वाले पांच लुटेरों को बांगरमऊ पुलिस दबोचा

उन्नाव, जागरण संवाददाता: मुथरा के व्यापारियों से करोड़ो की लूट करने वाले नीली बत्ती लगे वाहन सवार बदमाशों की सूचना पर सक्रिय हुई बांगरमऊ पुलिस ने उन्नाव, कन्नौज और हरदोई बार्डर पर घेरे बंदी करने के बाद चार बदमाशों को दबोच लिया। जबकि चालक की भूमिका भी संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरा मामला ही खुलकर सामने आ गया और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिया है। जबकि कुछ और बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

शनिवार की सुबह हुई लूट के मामले में बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने चालक बनवीर पुत्र मथुरा प्रसाद से पूछताछ की। पुलिस की थोड़ी ही पूछताछ से चालक टूट गया। उसने घटना की जानकारी दे दी। इधर लुटेरों को पकड़ने में सक्रिय हुई बांगरमऊ कोतवाल ऋषिकांत शुक्ला पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में ओम प्रकाश पुत्र जगदीश निवासी आरएस इंटर कालेज वाली गली मथुरा, उमेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी जमुना पार मथुरा, चंदा तिवारी पुत्र जगदेव निवासी ताज गंज आगरा व सौरभ कुमार पुत्र दाऊ जी निवासी आजमपुर हाईवे मथुरा को पकड़ लिया। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपये की नगदी भी बरामद कर ली।

इधर घटना की सूचना पर डीआईजी आरके चतुर्वेदी, एसपी रतन कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राम किशुन भी पूरे दिन बांगरमऊ कोतवाली में ही डेरा डाले रहे।

chat bot
आपका साथी