पालिका ने रामलीला की राह को बनाया सुगम

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 07:59 PM (IST)
पालिका ने रामलीला की राह को बनाया सुगम

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी: सुभाषनगर स्थित ऋषि आश्रम में आगामी 23 सितंबर से आयोजित होने वाली रामलीला की राह को सुलभ बनाने के लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है। हाल ही में रामलीला समिति ने मुहल्ले से होकर जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की मांग की थी, जिसे जागरण ने अपने 16 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को पालिका ने गंभीरता से लेते हुए लोगों की समस्याओं को सुलझाने का फैसला लिया और रविवार की सुबह से ही क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

बता दें प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार 38वीं रामलीला का आयोजन ऋषि आश्रम स्थित मैदान में किया गया है। कार्यक्रम की समय से शुरुआत को रामलीला समिति के सदस्यों में बेचैनी व्याप्त थी। वहीं, पालिका प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की मदद न मिलने से भी आयोजकों में रोष व्याप्त था। रामलीला स्थल पर लोगों के पहुंचने में जगह जगह रोड़े ही रोड़े पड़े हुए थे, जिसे लेकर सदस्यों ने पालिका से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की थी। रविवार को कर्मचारियों ने मैदान पहुंचने के रास्ते में पड़ने वाले बड़े से नाले पर रखे टूटे पत्थरों की मरम्मत कार्य शुरू कर रास्ते का सुगम बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के साथ इस मार्ग पर रोलर चला कर मिट्टी को भी बराबर किए जाने का कार्य किया जाएगा। रामलीला स्थल पहुंचने के लिए आनंद नगर से सुभाष नगर की ओर से जाने वाले रास्ते पर पूर्व में डाली गई पाइप लाइन के बाद से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीच में कहीं ईट पत्थर तो कहीं मिट्टी के पत्थर पड़े हुए हैं, जिससे रात के वक्त बाहर निकलते समय कोई भी चुटहिल हो सकता है। जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पालिका प्रशासन ने भी रामलीला में अपनी जिम्मेदारी उठाने के प्रयास शुरू भी कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी